तूफान मेल न्यूज, नाहन।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति की खूब पिटाई की गई, जब वह अधमरा हो गया तो उसे वहीं छोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गया। व्यक्ति को जब अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
मृतक की पहचान मनोरंजन ठाकुर (45) पुत्र बालेश्वर निवासी देवी बरेटा पोस्ट ऑफिस सेमापुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार के रूप मे हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोरंजन विश्वकर्मा मंदिर के समीप आइसक्रीम बेचने का काम करता था। वह दिन भर दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद जब देर रात 12:00 बजे के करीब घर लौट रहा था तो अचानक पीछे से आकर एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह मारा।