तूफान मेल न्यूज, सैंज। अब सैंज घाटी के रैला स्थित पाशी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना से जहां स्कूल की बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है वहीं किसी तरह की जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
देखें वीडियो,,,
यह घटना रात्रि करीब 2:30 बजे घटी जब बादल फटने की सूचना से सैंज नदी में एक बार फिर उफान आ गया और सैंज बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सैंज बाजार के लोग रात को घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए। लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हुई है। गौर रहे कि इससे पहले 10 जुलाई को सैंज में तबाही मच चुकी है और 40 मकान 30 दुकानों के बहने के अलावा कई दुकानों व घरों में मलवा भर आया है। इसके अलावा कई दुकानें व मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
