तूफान मेल न्यूज, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हुए है। पुलिस ने घटना के सदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात 9 बजे के करीब पेश आया है, रोहड़ू से खाबल एक ऑल्टो कार जा रही थी। जैसे ही गाडी रोहड़ू के चिड़गांव में पहुंची कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना के वक्त गाड़ी में 5 लोग सवार थे।
जिनमें से 3 की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल लाया गया है। यह सभी व्यक्ति खाबल सिंदासलि के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान अनिल, पृथीपाल और सत्यप्रकाश के रूप में हुई है, जबकि त्रिलोक और अवंतिका घायल हैं। एसडीएम रोहडू़ सन्नी शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।