तूफान मेल न्यूज, मंडी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने आज मंडी जिले का दौरा किया। उन्होंने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। टीम ने थुनाग में कीचड़ पर चलकर नुकसान का जायजा लिया। केंद्रीय टीम ने मंडी जिला के थुनाग, पंडोह, औट और बालीचौकी क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान थुनाग में केंद्रीय टीम को अपनी दास्तां सुनाते हुए एक महिला बबीता कुमारी रो पड़ीं। उन्होंने कहा सर, बड़ी मुश्किल से बनाया हुआ हमारा मकान बह गया। हमारे पास कुछ भी नहीं रहा है इसलिए हमारे लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कुछ और इंतजाम किया जाए।
जब फूट-फूट कर रोई बबीता,बोली अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा
