तूफान मेल न्यूज, मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में एक
दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जहां कार के खाई में गिरने से गर्भवती महिला सहित उसके पति की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नेरचौक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, थाचा धार की गर्भवती महिला लता देवी को पीड़ा के दौरान चैकअप के लिए थुनाग अस्पताल ले गए थे, जिसके बाद कार से घर लाया जा रहा था।
इस दौरान सराज क्षेत्र के लेह-शिकावरी सड़क मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गर्भवती महिला और उसके पति खेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार चंद्रमणि, संजय कुमार और एक मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस अधीक्षक सौम्या साम्बशिवन ने हादसे की पुष्टि की है।