तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। सैंज के नियुली में तबाही मची है यहां 16 दुकानें एक पुल बह गया है लेकिन, प्रशासन वेखबर है।विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है आज प्रशासन ने सिर्फ एक पटबारी वहां जानकारी लेने के लिए भेजा है। विधायक आज वहां स्वयं दौरा कर आए हैं।उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य सारी दुकानें क्षतिग्रस्त है
