तूफान मेल न्यूज कुल्लू। भारी बाढ़ के बाद
ब्यास नदी से दो और शव बरामद हो गए हैं जिसके चलते शवों की संख्या अब 11 हो गई है। कमंगलवार को जहां ब्यास नदी से 9 शव बरामद हुए थे तो वहीं बुधवार को 2 और लोगों के शव मिले हैं। हालांकि जिन 2 लोगों के शव बीते रोज बरामद हुए उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
उधर, कुल्लू की लगघाटी के दोघरी गांव में एक महिला मलबे की चपेट में आने से अपनी जान गवा बैठी। शेंपो देवी (55) पत्नी केसर सिंह खेतों में घास काट रही थी कि तभी मलबे की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।