Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए आज कहा कि भारी बारिश के चलते आलू ग्राउंड मनाली में 30 लोग फंस गए हैं। ये सभी लोग किसान भवन में फंसे हैं लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों को कल सुबह एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला जाएगा। इस संबंध में प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों से भारी बारिश के कारण चार लोगों के ब्यास नदी में बहने की सूचना है।
उपायुक्त गर्ग ने कहा कि कसौल में भारी बारिश के कारण फंसे हए 25 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि आपदा के समय धैर्य से काम लें। बाढ़ का अंदेशा होने पर सुरक्षित स्थान पर जाएं। आम लोग और पर्यटक नदी नालों और पानी के संभावित तेज बहाव वाले स्थानों से दूर रहें। भूस्खलन वाली पहाड़ी की तरफ या नदी के साथ लगती सड़क पर वाहन पार्क न करें।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। अति आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा करें। भारी बारिश के रैड अलर्ट पर सरकार और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। आपदा के समय किसी भी प्रकार की मदद के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकाल नंबर 1077 पर अवश्य कॉल करें। सभी जिलावासी आपदा के समय प्रशासन का सहयोग करें।