तूफान मेल न्यूज कुल्लू। भारी बारिश के बीच जिला मुख्यालय कुल्लू के लंका बेकर में मलबा गिरने से एक मकान तबाह हो गया। इस घटना में वहां सो रही महिला मकान के मलबे में दब गई है जिसकी तलाश जारी है। जबकि उसके पति को मलबे से सुरक्षित निकाल दिया है। यह घटना आज सुबह करीब 5 बजे घटी
मलवा गिरने से मकान तबाह एक महिला दबी
