तूफान मेल न्यूज मनाली।
कुल्लू-मनली में भारी तबाही मच गई है। दिन को जो हुआ सबने देखा,लेकिन जो शाम को हुआ वोह दिन से भी भयावह था। ब्यास नदी ने सबकुछ तबाह कर दिया है। मनाली के वाहंग में कई होटल,कई मकान बह गए हैं। आलू ग्राउंड में भारी तबाही मची है और लोग भी फंस गए हैं। वहीं मनाली के क्लाथ में ब्यास गांव के अंदर से बहने लगी है।

इससे कितना नुकसान है इस समय कोई अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। उधर जिला प्रशासन सतर्क हैं और हर जगह रेस्क्यू जारी है। लेकिन हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़कें बंद है। नदी उफान पर है। ब्यास ने सबकुछ तबाह कर दिया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि आलू ग्राउंड में फंसे सभी लोगों सुवह हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा। इसके अलावा जहां भी लोग फंसे होंगे सभी हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किए जाएंगे।

अभी तक के समाचार के अनुसार रविवार शाम मनाली के वाहंग,आलू ग्राउंड व क्लाथ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।