तूफान मेल न्यूज, निरमंड।
देश की सबसे कठिनम यात्राओं में शुमार श्रीखंड यात्रा के दौरान एक मध्यप्रदेश के श्रद्धालु की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चढ़ाई चढ़ते वक्त एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। हालांकि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि श्रद्धालु की मौत कैसे हुई। बता दें कि पिछले कल ही शुक्रवार को ही श्रीखंड यात्रा शुरू हुई थी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया था। इस दौरान पहले दिन यात्रा के दौरान श्रदालु की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश का श्रद्धालु अमर मोइदे (33) श्रीखंड यात्रा के लिए चढ़ाई चढ़ रहा था कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और थाचड़ू आधार शिविर से पहले ही मौत हो गई।