तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
गौड निवास कुल्लू के संचालक हेतराम इस सांसारिक यात्रा को पूरी कर प्रभु चरणों में लीन हो गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को दुःख सहने की शक्ति। वे युवा थे,मिलनसार भी थे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज घाटी के छत्री गांव से संबध रखने बाले थे। अपने पीछे वे दो अबोध बच्चों व पत्नी को छोड़ गए हैं। तीन दिन पहले गौड निवास कुल्लू में ही उनकी अचानक तबियत खराब हुई और उन्हें कुल्लू अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें नेरचौक और नेरचौक से पीजीआई रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि दिमाग की नस फटने से उनकी मौत हुई है।
गौड निवास कुल्लू के संचालक हेतराम की मौत
