तूफान मेल न्यूज, ऊना।
प्रदेश के ऊना जिला में आज सुबह भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज बारिश से पानी का बहाव तेज होने से एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी बह गई। और 10 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वही मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश के चलते पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
तेज बारिश में स्कॉर्पियो गाड़ी बही, 10 मकानों को हुआ नुकसान
