तूफान मेल न्यूज, सोलन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बरोटीवाला थाना के तहत पेश आये एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दशोरा माजरा निवासी तारा चंद अपनी पत्नी कमला देवी के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान आल्टो गाड़ी अम्बका नाला के नजदीक सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल काठा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि ताराचंद का उपचार चल रहा है। वहीँ, रंजीत कुमार (36) निवासी दशोरा माजरा ने बरोटीवाला थाना में इस बाबत सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।