समाज सेवी रोशन लाल ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
तूफान मेल न्यूज ,भुंतर। भुंतर स्थिति शाढ़ाबाई के बंजर में कुश्ती का आयोजन बढ़ी धूमधाम से किया गया।
बंजर में दो दिवसीय मेले का आयोजन होता हैं । यह मेला देवता बालक महेश्वर बजौरा , माता हडिंबा भुंतर व माता कोयला नगवाई के अगम पर शूरू किया जाता है। वहीं मेले के दूसरे दिन कुश्ती का आयोजन के साथ मेले का समापन होता है।

कुश्ती दंगल के इस आयोजन में समाज सेवी रोशन लाल गुगा जहार पीर हार्ड वेयर कलैहली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और कुश्ती दंगल के सफल अयोजन के लिए उन्होनें 75 हजार की राशी कुश्ती कमेटी को दी। जिसके लिए बंजर मेला एवं कुश्ती कमेटी ने उनका दिल से अभार प्रकट किया। देश भर के पहलवानों ने दंगल में भाग लिया। युवा पहलवानों ने खुब पसीना बहाया और उपस्थिति दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया।
वहीं महिला पहलवान ने भी खूब दमखम दिखाया। सुंदरनगर के जॉनी चौधारी ने हमीरपुर के दीपक को पटकनी देकर बंजर कुश्ती दंगल की माली अपने नाम की। कमेटी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले को ईनाम भी अच्छा दिया । पहलवानों ने भी इस दंगल की सराहना की। कुश्ती कमेटी बंजर के प्रधान जगदीश व समस्त सदस्यों ने बताया कि इस मेले एवं कुश्ती को सफल बनने में आसपास के एरिया की जानता, गांव वासियों कलैहली मार्केट के तमाम दुकानदारों, महिला मंडलों आदि का पुरा सहयोग रहता है। प्रधान जगदीश ने बताया कि रोशन लाल गुगा जहार पीर हार्ड वेयर का हमेशा पुरा साथ रहता है।