तूफान मेल न्यूज, काजा।
आठ माह बाद कुल्लू काजा के बीच एचआरटीसी को बस सेवा शुरु हो गई। आज कुल्लू से साढ़े चार बजे 24 यात्रियों के साथ बस काजा के लिए रवाना हुई। 224 किमी का 500₹ किराया निर्धारित किया है। बस सेवा पिछले वर्ष बर्फबारी के बाद से नवम्बर माह से बन्द हो गई थी । करीब आठ माह बन्द रहने के बाद एचआरटीसी केलांग डिपो ने बस सेवा शुरू की। सोमवार को बस का ट्रायल किया था। ट्रायल सफल रहने के बाद काजा -कुल्लू के बीच निगम बस सेवा आज से आरम्भ कर दी है। स्पीति घाटी के लोगों को कुंजम दर्रा होते हुए काजा-ग्रांफू के रास्ते मनाली, कुल्लू का सफर नजदीक पड़ता है। कुंजम बन्द होने के बाद लोग बाया किन्नौर, शिमला व मंडी होते हुए कुल्लू पहुंचते हैं। घाटी के लोगों को बस सेवा शुरू होने से राहत मिल गई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक केलंगराधा देवी ने बताया कि पिछले वर्ष 15 अक्तूबर से इस रूट पर बस सेवा बन्द हो गयी थी बस ट्रायल सफल रहा और आज चार जुलाई से इस रूट पर बस सेवा आरम्भ कर दी। कूल्लु से काजा के लिए सुबह साढ़े चार जबकि काजा से कूल्लु के लिये पांच बजे बस सेवा नियमित चलेगी।
आठ माह बाद कुल्लू काजा बस सेवा शुरु,224 किमी का 500 किराया निर्धारित, स्पीति वासियों को मिली राहत
