तूफान मेल न्यूज हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की एक और अनमोल बेटी ने सफलता की इबारत लिखते हुए ऊंची उड़ान भरी है। हिमाचल के हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा के बिझड़ी की रहने वाली बेटी इशिता ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठित मेलबर्न यूनिवर्सिटी से फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री करेगी। इशिता की इस कामयाबी ने न केवल जिला बल्कि पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है। इशिता प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी है। बता दें कि इशिता ने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई बिझड़ी के बिहड़ू स्थित नीलम पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। इस दौरान इशिता ने हिमाचल सरकार से नेशनल अवार्ड स्कॉलरशिप प्राप्त किया है। जमा दो की पढ़ाई हिम अकेडमी स्कूल हमीरपुर व बैचलर व मास्टर इन माईक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
ऑस्ट्रेलिया की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में सेकंड मास्टर डिग्री के लिए उन्हें दस लाख की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। इशिता अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है जहाँ वह आगे की पढ़ाई करेगी। इशिता के पिता पवन कुमार राज्य एक्साइज विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नालागढ़ में तैनात है जबकि माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिझड़ी में टीजीटी पद पर सेवाएं दें रही है। वहीँ, इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है जिसकी बदौलत ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई है।