नाहन के विधायक को नहीं नजर आ रहा पूर्व सरकार के कार्यकाल का विकास:विनय गुप्ता
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
नाहन के विधायक को नाहन विधानसभा क्षेत्र में गत 10 वर्षों में किए गए विकास कार्यों कार्य नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में विधायक को चाहिए कि वह विकास के कार्यों को देखने का चश्मा बदले। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही ।उन्होंने कहा कि विधायक अजय सोलंकी की नाहन मेडिकल कॉलेज व विधानसभा क्षेत्र के प्रति निष्क्रियता इस बात को दर्शाती है कि विधायक मेडिकल कॉलेज को कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के मूड में नजर आते हैं ।विनय गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज का करीब 260 करोड रुपए की लागत से निर्माण कार्य आरंभ हुआ था तथा इसके प्रशासनिक भवन का निर्माण का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ा था परंतु कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के 8 महीने बाद भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि नाहन के विधायक के बयान से साफ हो रहा है कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 6 करोड रुपए की लागत से स्थापित की गई आधुनिक तकनीकी सीटी स्कैन मशीन उन्हें नजर नहीं आ रही है। यही नहीं मेडिकल कॉलेज नाहन में अल्ट्रासाउंड की आधुनिक मशीन, ऑपरेशन थिएटर में आधुनिक उपकरण भी नाहन के विधायक को नजर नहीं आ रहे हैं ।विनय गुप्ता ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2017 से पूर्व चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी थी । पूर्व सरकार ने नहान मेडिकल कॉलेज में विभिन्न श्रेणियों के अधिकांश पद भर दिए थे परंतु परंतु वर्ष 2022 में मेडिकल कॉलेज नाहन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार द्वारा जो स्टाफ तैनात किया गया था वह स्टाफ भी मेडिकल कॉलेज को या तो छोड़ रहे हैं या अपना तबादला अन्य स्थान पर करवा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाए कि वह पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल द्वारा किए गए उद्घाटन व शिलान्यास की पटीकाओं को तोड़कर उस पर अपनी पटीकाएं स्थापित करवा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के शिलान्यास हो चुके थे उनके शिलान्यास स्थानीय विधायक द्वारा दुबारा किए जा रहे हैं। विनय गुप्ता ने कहा कि सड़कों के काम बंद हो गए हैं तथा सड़कें दयनीय हालत में पहुंच चुकी है ।कांग्रेस की सरकार सिरमौर जिला की अनदेखी कर रही है ।विनय गुप्ता ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नाहन में मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के लिए ₹20 करोड़ की राशि दी है परंतु प्रदेश सरकार इस पर कार्य शुरू नहीं कर रही है। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज के लिए ₹70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है वह कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने सीधे तौर पर स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सिरमौर जिला के अनदेखी के आरोप लगाए हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बलदेव भंडारी व भाजपा के नेता मनीष चौहान भी उपस्थित थे।
नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर स्थिति स्पष्ट करें विधायक
