तूफान मेल न्यूज,पांगी। चंबा -पांगी वाया साच पास मार्ग लंबे अरसे के बाद बहाल हो गया है और पांगी-चंबा के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए यह मार्ग बहाल कर दिया गया है। मार्ग के खुल जाने के बाद अब पांगी से चंबा पहुंचना पांगी वासियों के लिए आसान हो गया है। पांगी वासी पांगी से वाया साच पास होकर अब चंबा आसानी से पहुंच सकेंगे।
लोक निर्माण विभाग पांगी के 22 कर्मचारियों की टीम और चार बुलडोजर, एलएनटी व जेसीबी मशीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चंबा पांगी वाया साच पास मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा दिया गया। हालांकि बीते वर्ष की अपेक्षा एक माह का अधिक समय मार्ग को बहाल करने में लगा है। जिसके पीछे हिमखंडों का गिरना और अत्यधिक बर्फबारी होना मुख्य वजह बताया जा रहा है। बावजूद इसके अब मार्ग के बहाल हो जाने से पांगी वासियों ने राहत की सांस ली है। जनजाति क्षेत्र पांगी के लोगों के लिए आखिरकार यह राहत की खबर है।
चंबा -पांगी वाया साच पास मार्ग लंबे अरसे के बाद बहाल
