तूफान मेल न्यूज, चंबा।
जनजातीय क्षेत्र में किलाड़-संसारी मार्ग पर काम कर रहे बीआरओ के कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्म लाल (45) पुत्र हीरा लाल निवासी गांव कुठाह, पंचायत धरवास के रूप में हुई जो वीरवार शाम को किलाड़-संसारी मार्ग पर रोजाना की तरह कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसके सीने में जोरदार दर्द हुआ। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीआरओ कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत
