तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के दो अभियोग पंजीकृत हुए जिनमें दौराने नाकाबंदी गाड़ी नंबर HP66 7613 तथा गाड़ी Pic-UP Temp नम्बर HP –Temp की तलाशी लेने पर जोनू मसीह पुत्र कालू राम निवासी गांव व डाकघर नगर , गोविंद राम पुत्र केबू राम निवासी गांव परगाणु डाकघर व तहसील भुंतर व मोती राम पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव छुनार डाकघर बछूट तहसील बंजार के कब्जा से 13 पेटी शराब मार्का ROYAL STAG( 156 बोतले), 20 पेटी शराब मार्का Santra (240 बोतले) तथा 14 पेटी बीयर मार्का TUBORG(168 बोतले) बरामद हुई। बबेली सारी चाईनीज ढाबा में आरोपी अजय राय पुत्र शंकर राय गांव बबेली डाकघर जिंदौड तहसील व जिला कुल्लू हम के कब्जा से 10 लीटर नजायज शराब बरामद हुई है ।
इसके अतिरिक्त पुलिस थाना ब्रौ में आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत हुआ जिसमें निहाल चंद की दुकान की तलाशी ली गई। दौराने खाना तलाशी दुकान के अंदर 9 बोतलें शराब देसी मार्का उना नबार -01 बरामद हुई है ।
शराब का जखीरा बरामद, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
