तूफान मेल न्यूज ,मणिकर्ण।
हिमाचल के जिला कुल्लू में एक कार दुर्घटना में नागपुर के युवक की मौत हो गई है। यह घटना
देर रात थाना भुंतर के अंतर्गत हथिथान से एक किलोमीटर आगे मणिकरण रोड में घटी। एक गाड़ी नंबर UP78CV5593 के सड़क से नीचे गिरने से यह घटना घटी है। जिसमें एक युवक अंकुश टंडन पुत्र अभिनाश टंडन निवासी 202C हरजिंदर नगर, ऑपोजिट खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज कानपुर उम्र 26 के मृत्यु हो गई है। गाड़ी में बैठा अन्य व्यक्ति ठीक बताया जा रहा है।
कार दुर्घटना में नागपुर के युवक की मौत
