तुफान मेल न्यूज मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक कार दुर्घटना हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। घटना जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में पेश आई जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पहाड़ी से टकरा गई जिस कारण व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ। घायल अवस्था मे हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अजय (44) निवासी बसाहीधार द्रुबल के रूप में हुई है। मृतक अजय अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था तथा वह अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को भी छोड़ गया है।
कार दुर्घटना में पंचायत सचिव की दर्दनाक मौत,छाया मातम
