तूफान मेल न्यूज कुल्लू। जिला कुल्लू में एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी थाना भुंतर के अंतर्गत गांव चिरपना में एक मारुति कार नंबर एचपी 34 डी 6520 के दुर्घटनाग्रस्त हालत में सुवह के समय मिली है। माना जा रहा है कि यह कार संभवतदेर रात को दुर्घनाग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में स्थानीय निवासी वेद राम पुत्र खेख राम निवासी गांव चिरपना डाकघर गडसा तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
कार दुर्घटना में एक की मौत,सुवह मिला शव
