तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित मनोहर लाल हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव विंदल को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। जयराम ने पिछले कल घोषणा की थी कि वे पीड़ित परिवार के घर मिलने जायेंगें। इससे पहले हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग की भेंट चढ़ा दिया था। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने डलहौजी में कहा कि युवक की नृशंस हत्या की गई। हम सब मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन चार बार उनसे मिले, एक घंटे इंतजार किया पर हमें पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी। हमने प्रशासन को कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुक्खू इस परिवार के पास चले गए होते तो हमें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा व्यक्ति गया है।

पर प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया, इसलिए भाजपा ने तय किया है कि 17 जून को प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन का आयोजन करेंगे और डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर ज्ञापन भेजेंगे। उन्होंने कहा हिमाचल में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि एक अकेला युवक जिसके माता-पिता है, बहनों की शादी हो गई है उसकी जघन्य हत्या की गई और शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में डाल दिए गए। इस प्रकार के अपराध को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आरोपी की जांच होनी चाहि