तूफान मेल न्यूज चंबा। चंबा के भांदल में युवक की नृशंस हत्याकांड मामले ने आज नया मोड़ ले लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपी का मकान जलाकर खाक में मिला दिया। किहार थाना से संघणी के लिए निकली भीड़ ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई। गुस्साई भीड़ किहार-लंगेरा मार्ग पर पत्थरों और पैरापिट से रास्ता बंद करती गई। इससे पहले वीरवार दोपहर को स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। सलूणी, संघनी, लचोड़ी, किहार बाजार बंद कर दिया गया। आक्रोशित भीड़ जबरदस्ती थाने के गेट खोल थाना परिसर में जा घुसी। उपायुक्त चंबा, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल तैनात रहे। आक्रोशित भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश की गई। गौर रहे कि गत दिनों यहां प्रेम पसंग में फंसे युवक की नृशंस हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले थे और यह टुकड़े बोरी में पैक करके बोरी को फैंका गया था।
चंबा हत्याकांड:नृशंस हत्या पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, हत्यारोपी का मकान जला डाला
