तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
युवाओं व छात्रों में राष्ट प्रेम, अपनी संस्कृति व अनुशासन के भावना विकसित करने मे नेहरू युवा केन्द्र की अहम भूमिका रहती है । यह बात आज मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर कही।

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि समूचा राष्ट्र आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहा है इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो विशेषकर युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के साथ साथ गत 75 वर्षों में देश मे हुये विकास के बारे में जागरूक करना है उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र बिभिन्न कार्यक्रम के मध्य से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के मंच उपलब्ध करवाता है तथा युवाओं में नेतृत्व की भावना विकसित करने में भी अहम भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा की आज की युवा पीढ़ी अपने समाज और संस्कृति के प्रति निर्भीक होकर कविता, चित्रकला, भाषण, नृत्य तथा नाटक आदि माध्यमों से अपने विचार अभिव्यक्त कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां छात्र-छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा के लिए मंच मिलता है वहीं उनके विचारों को अभिव्यक्ति मिलने से उनके व्यक्तित्व का भी विकास होता है।

उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में कविता पाठ, भाषण, चित्रकला, नृत्य आदि प्रतियोगोताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक ने सांसद प्रतिभा सिंह का स्वागत अभिनंदन किया ।
नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका ने मुख्य अतिथि व अन्य स्वागत किया उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद सहित विभिन्न गणमान्य जन ,विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे।
