केंद्र की ओर से हिमाचल को नहीं की गई किसी तरह की कटौती: जयराम ठाकुर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनका कुछ दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि सुक्खू जी दिल्ली जाकर कहते हैं हिमाचल हिमाचल की मदद की जाए,हिमाचल को पैसा दिया जाए,लेकिन हिमाचल आकर कहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के बजट में कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी को बदनाम करना सहन नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के बजट में एक भी पैसे की कटौती नहीं की है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को दी योजनाओं को गिनते हुए कहा कि आज हिमाचल में अथाह विकास उनके कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि छह माह पहले हमने जहां सरकार हमने छोड़ी थी वहीं खड़ी है। उन्होंने कहा आज कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। उन्होंने कहा रोजगार देने की बात की थी लेकिन पांच हजार कर्मचारियों को घर बिठा दिया है। उन्होंने कहा कि 10 ग्राटियां दी थी जिसमें एक भी पूरी नहीं हुई। आज सुक्खू भाई की 10 ग्राटिया तमाशा बन गई है। सत्ता चाहिए,कुर्सी चाहिए और कुछ भी बोला और आज प्रदेश की हालत खराब हो गई है। 1000 संस्थाओं को बंद कर दिया। सरकार आगे चलाने के लिए होती है ताला लगाने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि आज सभी काम बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की चारों सीटें जीतेंगे और नरेंद्र भाई मोदी दूसरे दशक में प्रवेश करेंगें। वे यहां ढालपुर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
झूठ बोलने बाली सरकार को वेनकाब करेंगे पदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव विंदल ने यहां ढालपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ बोलने बाली प्रदेश सरकार को घर-घर जाकर वेनकाब करना है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ बोल कर सत्ता में आई है और आज प्रदेश की 22 लाख महिलाएं देख 1500 प्रतिमाह का इंतजार कर रही है। पांच लाख युवा रोजगार के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि प्रदेश की महिलाओं को 1500 मिलेंगे,युवाओं को नोकरी मिलेगी लेकिन अब सरकार न तो नोकरी दे पा रही है और न ही महिलाओं को 1500 रुपए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!