तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के बड़े झटके हुए हैं,1:35 बजे पूरी धरती हिली है। अभी तक कोई बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है।
देश के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मंगलवार को ही तिब्बत के शिजांग में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 3:23 बजे यह भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 106 किलोमीटर नीचे था।
