तूफान मेल न्यूज. हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक मासूम बच्ची आटा चक्की की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला हमीरपुर के गलोड़ के तहत आने वाले गांव खोरड में 9 वर्षीय बच्ची मनीषा कुमारी पुत्री राजेश साहनी बिहार यहां अपने परिवार के साथ रह रही थी। वह अचानक चक्की की चपेट में आ गई और मौत हो गई। वहीं बच्ची की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
9 वर्षीय बच्ची आई चक्की की चपेट में मौत
