तूफान मेल न्यूज ,नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां दसवीं में पढ़ने वाला छात्र नदी में डूब गया। घटना उपमंडल पांवटा साहिब की हैं जहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र यमुना नदी में डूब गया। हालांकि लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार (15) पुत्र जालम सिंह निवासी बहराल दोस्तों के साथ पांवटा के सतीवाला के समीप यमुना नदी में नहाने के लिए पहुंचा था।
जैसे ही छात्र नहाने लगा तो वह गहरे पानी में चला गया जिसके चलते वह डूबने लगा। यह मंजर देख उसके दोस्तों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।