तूफान मेल न्यूज चंबा। हिमाचल के चंबा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एनएच 154ए पठानकोट- भरमौर राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर स्थित गांव ढुंडीयारा में भारतीय सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिसकी चपेट में दो स्कूली बच्चे आ गए। जिनमें एक छात्र की मौत एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर लिया है।

उधर स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों ने आरोप लगाया है कि सेना ने अपने घायल जवानों को एंबुलेंस में इलाज हेतु भेज दिया जबकि स्थानीय दोनों छात्र घायल अवस्था में सड़क के एक तरफ पड़े रहे किंतु आर्मी ने उन दोनों बच्चों की और किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तथा जांच की मांग की है।