तूफान मेल न्यूज पतलीकूहल।
जिला कुल्लू के थाना पतलीकुहल की पुलिस टीम ने राऊगी नाला में नाकाबंदी के दौरान कालू राम (45 वर्ष) पुत्र स्व. हंस राज निवासी गांव पडाचा डाकघर डोभी तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से 18 ग्राम हेरोईन बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
18 ग्राम हेरोईन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
