तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
नग्गर मेडिकल ब्लॉक में कार्यांवित संस्था हँस फाउंडेशन की मोबाईल मेडिकल यूनिट ने 7 जून को अलेऊ में स्थित मोनाल हिमालयन पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ इन्होंने स्कूली बच्चों को हाइजीन के प्रति जागरूक रहने का महत्त्व बताया। इस स्वास्थ्य शिविर में इन्होंने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों सहित कुल मिलाकर 81 लोगों का सफल निरीक्षण कर औषधियां वितरित की और आवश्यकता अनुसार लैब टेस्ट्स भी किए।
टीएचएफ के जागरूकता अभियानों में विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हँस फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, पाठशालाओं तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना व मोबाईल मेडिकल यूनिट्स में मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा ऑन साईट हैल्थ टॉक्स आदि पर बढ़ावा देना शामिल है।
इस मोबाईल मेडिकल यूनिट के मेडिकल ऑफिसर डॉ पालजोर (सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी) द्वारा स्वास्थ्य शिविर के दौरान विद्यार्थियों का निरीक्षण किया गया और बच्चों को हाइजीन के विषय में भी शिक्षित किया गया। इस मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट 1 में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद, फार्मासिस्ट निकिता ठाकुर, लैब टेक्नीशियन वीरपाल सिंह और पायलेट केहर सिंह मौजूद रहे।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद व टीम की निपुणता से कार्यक्रम का सफ़ल संचालन हो पाया तथा स्कूल के प्रधानाचार्य ने हंस फाऊंडेशन की इस अनूठी मुहिम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को संचालित करते रहने की स्वीकृति दी है।
हंस फाऊंडेशन ने स्कूल में किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
