तूफान मेल न्यूज भुंतर।
सिबिल पेंशनर समाज कल्याण संघ भुंतर ईकाई की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू के अध्यक्ष सेस राम ठाकुर और भुंतर ईकाई के अध्यक्ष सुरेश कुमार कतना ने कहा कि 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए बहुत से लोगों की सरबिस बुक ए जी कार्यालय शिमला में पड़ी हैं। जिन की सरबिस बुक आ गई हैं उन को सिर्फ 20% एरियर का झुनझुना पकडा दिया है। जबकि सभी रिटाईरियो का 8% डी ए बकाया है ।अधिकांश लोग जीवन के अन्तिम पड़ाव पर हैं जो इस धन राशि पर टकटकी लगाए बैठे हैं। उपरोक्त बातों को लेकर पेन्शनर समुदाय में भारी रोष व्याप्त है।यदि पेन्शनरो की समस्याओ का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो यह सरकार को भारी पड सकता है । बैठक में जिला महासचिव ठाकुर मोहर सिंह सीस कोषाध्यक्ष बहादुर चन्द के अतिरिक्त जिला लौहल-सपिति के अध्यक्ष राम नाथ ,भुनतर खण्ड के देवेन्द्र गौड , योग राज शर्मा ,आर एस थापा,प्रेम दास बोध,प्रताप जमवाल, अशोक कुमार, अशोक सूद, तेज राम सहित 40 लोगों ने बैठक में भाग लिया।
पेंशनरों की अनदेखी पड सकती है सरकार को भारी
