तूफान मेल न्यूज कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सिंथेटिक नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने सिंथेटिक नशे की बड़ी खेप सहित नगदी भी बरामद की है। मामला जिला कांगड़ा का है जहां पुलिस ने दो युवकों सहित एक महिला को चिट्टे और लाखों की नकदी सहित धर दबोचा है।डमटाल पुलिस ने भदरोया मोड़ पर नाके के दौरान 153.16 ग्राम चिट्टे की खेप और 133700 रुपए की नकदी बरामद की है। यह खेप कार नंबर पीबी 35 एस-8884 से बरामद की और एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की पहचान सचिन निवासी छन्नी, चंचल निवासी गुरदासपुर और महिला रज्जी निवासी छन्नी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां नाका लगा रखा था और जब कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने होशियारी दिखाते हुए कार व कार सवारों को धर दबोचा। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कार (पीबी 35एस-8884) से 153.16 ग्राम चिट्टे की खेप और 133700 रुपए की नकदी बरामद की है।