तूफान मेल न्यूज मनाली।
बहुजन समाज पार्टी जिला कुल्लू, की बैठक का आयोजन मनाली में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नारायण आजाद, प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र, प्रो एम एल साहनी, प्रदेश महासचिव और सेस राम प्रदेश सचिव का बैठक में आगमन पर कायकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया
इस बैठक में प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र ने बसपा पार्टी की ओर से जारी दिशा निर्देशों को बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सांझा किया

जिसके बाद अनूप राम निवासी राऊगी, डाकघर कराडसू, तहसील व जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश को बसपा जिला अध्यक्ष कुल्लू, हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई
तारा चंद, गांव और डाकघर बुरुआ, तहसील मनाली (पूर्व बसपा प्रत्याशी मनाली विधानसभा क्षेत्र) और शिव राम निवासी माटि सिरड, तहसील व जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई
इस बैठक में नारायण आजाद, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुकत पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशों पर कार्यकर्ता गांव गांव में भाईचारा और जनचेतना बढाने के प्रयासों में मिलकर तेजी लाए अनूप राम, नवनियुक्त बसपा जिलाध्यक्ष कुल्लू ने बैठक में प्रदेश, लोकसभा, जिला और विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आगमन आभार किया और मिलकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
बसपा की बैठक में अनूप राम अध्यक्ष जिला कुल्लू, शिव राम और तारा चंद प्रभारी जिला कुल्लू, जीत राम लामा प्रभारी लाहौल स्पीति बने।