Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सैंज पुलिस बारीकी से कर रही जांच शरारती तत्व जल्द होंगे बेनकाब
तूफान मेल न्यूज ,सैंज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज मैं चौथी बार शरारती तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। सीएचसी सैंज में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए वीरवार को पुलिस थाना सैज से टीम अस्पताल पहुंची जहां बारीकी से छानबीन कर कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने शरारती तत्वों की हरकतों देख रात्रि गश्त तेज कर दी है लेकिन अभी तक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैज के भवन में खिड़कियों को तोड़ने बाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं जिसके लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों को जल्द बेनकाब करने के लिए अभियान तेज कर दिया है । हैरानी वाली बात यह है कि सीएचसी सैज एक खिड़की के शीशे नहीं बल्कि 11 खिड़कियों के शीशे टूटे हैं पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह शीशे हाल में हुई तोड़फोड़ के दौरान तोड़े गए या फिर पहले तोड़े गए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है । इस बारे में अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और पुलिस प्रशासन तह तक जाने के लिए मामले को बड़ी गंभीरता से ले रही है ताकि भविष्य में सरकारी संपत्ति से कोई भी शरारती तत्व छेड़छाड़ ना कर सके। सैज में गाड़ियों के शीशे तो कई वार टुटते रहे लेकिन अव शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने से भी नही डर रहे हैं । ये शरारती तत्व पुलिस प्रशासन के लिए अब गले की फांस बनते जा रहे हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैज के शीशे तोड़ना चर्चा का विषय बन गया है। बाजार में हर जगह सीएचसी भवन के शीशे तोड़ने के चर्चे हो रहे हैं कि आखिर शरारती तत्वों को शीशे तोड़कर के क्या मिला । शरारती तत्व की हरकतें देख सैंज घाटी की जनता हैरान है। घाटी के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग कर डाली है कि इन शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना घटे। घाटी के लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इन शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में 4 महीने में चौथी बार तीन मंजिला भवन के शीशे टुटे है जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस प्रशासन को कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस उन शरारती तत्वों तक नहीं पहुंच पाई है जिन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।