तूफान मेल न्यूज, शिमला। देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां ममता तो शर्मसार हुई ही है आए और साथ में प्रदेश के नाम एक और कलंक लगा है। यहां कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला का है।
मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने एक नवजात बच्चे के शव को कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ देखा। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया गया।
पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। मामला शिमला जिले के रोहड़ू का है। सुबह सैर पर निकले लोगों ने कोर्ट रोड रोहड़ू के पास कूड़े के ढेर में नवजात बच्चा देखा।
लोगों ने जब पास जाकर नवजात को चेक किया तो उसकी सांसे थम चुकी थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को जल्द सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए।
पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि नवजात बच्चे का शव कूड़ेदान में किसने फेंका था। अब पुलिस इस मामले में गहनता से जांच में जुट गई है। गौर रहे कि इससे पहले कुल्लू में भी एक ऐसा मामला आया था,जिसमें एक 19 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया जा चुका है।
देवभूमि फिर शर्मसार:कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु का शव
