Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
छखाना जागरा मेले की सांस्कृतिक संध्या में एसएमएस च्वासी फेम संजय व श्याम ठाकुर ने मचाया धमाल
पहाड़ी गानों व नाटियों पर खूब झूमे दर्शक
गायिका रचना शर्मा ने भी बाँधा समा
तूफान मेल न्यूज ,आनी। आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुमन के गाँव छखाना में यहाँ की आराध्य देबी माता बाड़ी दुर्गा के सानिध्य में मनाये जाने वाले दो दिवसीय छखाना जागरा मेले की वर्षा के बाबजूद भी खूब धूम रही। मेले की सांस्कृतिक संध्या में एसएमएस च्वासी फेम संजय व श्याम ठाकुर की जोड़ी ने अपने दिलकश पहाड़ी गानों व नाटियों से खूब धमाल मचाया।
संजय व श्याम ने पहाड़ी भजन “बाड़ी माता राणिये जय अम्बे राणिये.. ” से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद अपनी चर्चित पहाड़ी एलबम से पहाडों की झड़ी लगाकर मुख्यातिथि सहित संध्या में मौजूद सैंकड़ों दर्शकों को खूब नचाया। उन्होंने चर्चित पहाड़ी गीत ” घरा बी आगु तेरै आंग्ने ओ खाशिया.. “.शाफाडू काढ्नै लोगों पैडै…. “.उझि री गै झेचियै… “.जय बी नागा च्वासिया म्हारै.. ” लाहूली बसी सीसू पंडता बै.. “.महादेव महारै तेबणियाँ… “.ऋषि बोला म्हारै पोखिया नागा… “. लूहरी ढांकै लागी नई मशीना… ” तथा खुडी जल. बाड़ी दुर्गा व बैहनी महादेव की नाटियों सहित अन्य दिलकश नाटियों की झड़ी लगाकर छखाना जागरा मेले की संध्या को यादगार बनाया।
संजय व श्याम के पहाड़ी गानों पर दर्शक जमकर नाचे और गायकों ने खूब बाहवाही लूटी। नाटराज डांस ग्रुप की महिलाओं के दिलकश नृत्य ने भी दर्शकों को खूब मंत्रमुग्ध किया। इससे पहले करसोग की गायिका रचना शर्मा ने भी मंच से अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरते हुए. संध्या में खूब समा बाँधा। रचना शर्मा ने फिल्मी गीत “ओ लाल मेरी पत. राखियो भला झूलेलालन… “. ” इन्हा बड़िया जो तुडका लाणा ओ ठेकेदारनिये.. ” तथा करी लैनी.. करी लैनी पहाड़ाँ री सैर… “.सहित अन्य कई हिंदी. पंजाबी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब झूमाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सोम कृष्ण शर्मा ने किया। संध्या में तुमन पंचायत के जुझारू उप प्रधान चमन खाची और ग्वालपुर पंचायत के उप प्रधान पन्ना लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्थानीय मेेला कमेटी ने उन्हें फूल मालाएं उनका स्वागत किया और उन्हें टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। मेला कमेटी ने उनके साथ आए अन्य अतिथियों को भी उचित संम्मान से नवाजा। इस मौके पर मुख्यातिथि चमन खाची व पन्ना लाल के साथ वार्ड सदस्य सोनू शर्मा. बोध राज. भुवनेश शर्मा. अधीक्षक भीमि राम. वन रक्षक दया नन्द शर्मा.समाजसेवी बक्शी राम शर्मा. सतीश ठाकुर. मेेला कमेटी प्रधान सोम कृष्ण शर्मा. नूर चन्द शर्मा. नितेश. सुरेश. हर्ष. अंनत राम शर्मा. महिला मण्डल प्रधान धनेश्वरी शर्मा. तथा जितेंद्र कुमार व महेंद्र सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।