तूफान मेल न्यूज, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में ब्यास नदी में तीन युवक डूब गए जिसमें दो को बचाया गया है जबकि एक की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों युवक पंजाब से आए हुए थे कि यहां ब्यास में नहाने उतर गए। तीनों को तैरना नहीं आता था और ब्यास की तेज धारा में दो किलोमीटर तक बहते गए। यह सभी युवक अपने अन्य साथियों के साथ हिमाचल जठेरी में माथा टेकने आए थे।
यह हादसा हमीरपुर जिला के पुलिस थाना नादौन क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि
पंजाब से 25 लोगों का जत्था माथा टेकने आया था। लेकिन यह तीन युवक नदी में नहाने चले गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को बचाने का प्रयास किया और नदीं से बाहर निकाले लेकिन इसमें एक युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान चेतन (22) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव कम्मोवाल माहलपुर होशियारपुर के तौर पर हुई है।