तूफान मेल न्यूज ,देश-दुनिया।
आज की बड़ी व ब्रेकिंग न्यूज में अंबाला में एक होटल मालिक की हत्या सुर्खियों में आई है। होटल मालिक दो दिन से लापता था और उसका शव खेतों में संदिग्ध हालत में मिला। पैर चादर में लपेट हुए थे और शरीर पर चोट के निशान

ट्रेन के नीचे आई महिला मौत
हरियाणा के हिसार में एक महिला ट्रेन के नीचे आई और उसकी मौत हो गई। महिला के पर्स में ट्रेन का टिकट भी मिला है जिससे अब पुलिस सकते में है कि यह घटना है, हत्या है या आत्म हत्या है।

वहीं हरियाणा के गुरूग्रां में एक वुजूर्ग की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। कुछ युवक किसी को पीट रहे थे और वुजूर्ग उसे बचाने गया था बाद में उसी को मौत के घाट उतार दिया गया।
