तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। आवर लेडी ऑफ द स्नोज हाई स्कूल ओएलएस कुल्लू में हेरिटेज प्रदर्शनी विरासत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

इस अवसर पर एक्सीलेंस अवार्ड विजेता एवं ताज बड़ा गढ़ रिजॉर्ट एंड सपा के एमडी नकुल खुल्लर समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से फादर सोलेमन एंटनी,वाइस प्रिंसिपल पदम् जंबाल,हेरिटेज क्लब को-कॉर्डिनेटर बंदना शर्मा सहित तमाम बच्चों व स्टाफ ने भव्य स्वागत किया।

इस समारोह में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता और ताज बारागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा के एमडी नकुल खुल्लर ने सभी का आभार प्रकट किया।
यह समारोह ओएलएस स्कूल सभागार, कुल्लू में आयोजित किया गया ।

जिसमें प्रिंसिपल फादर एंटनी सोलोमन, हेरिटेज क्लब वंदना शर्मा , पीटीए अध्यक्ष तरुण विमल विशेष रूप से उपस्थित रहे।सहित तमाम टीचर्स व स्कूल के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विरासत अतीत और वर्तमान के बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि नकुल खुल्लर अपने भाषण में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जिस स्कूल से मेरी स्कूलिंग शुरू हुई उसी स्कूल में आज मैं चीफ गेस्ट बनकर आया हूं। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कल का भविष्य है और आप ही कल की शान है। इसलिए अच्छी पढ़ाई कर देश का नाम ऊंचा करना है। वीडियो देखें