कंढी गांव में देवता के गूर की गिरकर मौत

Spread the love

-देव समाज से जुड़े लोगों ने जताया शोक
तूफान मेल न्यूज ,सैंज।
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत भलाण टू के कंढी गांव में गत दिन एक बुजुर्ग की गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतक स्थानीय देवता “थान’ का सबसे वरिष्ठ गूर है। ग्राम पंचायत के प्रधान पूर्ण चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि ढालुराम पुत्र नोखू राम उम्र 80 साल देवता का सामान लाने अपने मकान के साथ सीढ़ी से उतर रहा था कि वह संतुलन खो बैठा। जिस कारण उसके गहरी चोट लगी। परिवार वालों ने ढालु राम को अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने छुट्टी दी लेकिन वापस आते ही घर में वह दम तोड़ गया। पंचायत प्रधान ने बताया कि ढालूराम अंग्रेजों के जमाने का चौकीदार था। मृतक ढालूराम स्थानीय लोगों के बीच तथा देव समाज में जबरदस्त पैर रखता था। देवता थान के कारदार बुधराम ने बताया कि देवता के गूर के निधन के बाद देव समाज में गमगीन सा माहौल है। देव समाज से जुड़े लोगों सेबती राम, मोहर सिंह, भगतराम, ठाकुरदास, उदय राम पुजारी, हरिदास, मोहनलाल, खीमी राम, टीकम राम, निधि सिंह, यशपाल, फतेहचंद, देवी राम सहित जिला परिषद सदस्य रुकमणी देवी,पंचायत प्रधान पूर्ण चंद, उपप्रधान भोजराज, पूर्व प्रधान चमन लाल, वेद राम शौंकी आदि ग्रामीणों ने देवता के गूर ढालूराम के निधन पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!