राधा एनजीओ में लगेगें सीसीटीवी कैमरे,पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर एवं रिटायर्ड एसोसिएशन ने भेंट किया चैक

Spread the love


तूफान मेल न्यूज कुल्लू। असहाय व अनाथ बच्चों का पालन-पोषण कर रही मनाली स्थित खखनाल की राधा एनजीओ के भवन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर एवं रिटायर्ड एसोसिएशन ने संस्था को चैक भेंट किया। यह चैक एसोसिएशन ने राधा एनजीओ की संस्थापक सुर्दर्शना ठाकुर को दिया।

एसोसिएशन ने राधा एनजीओ का दौरा किया और अपनी ओर से सबसे पहले बच्चों को कुछ खान पीने की बस्तुएं भेंट की और सीसीटीवी लगाने के लिए 25000 रुपए का चैक दिया। इस पुण्य कार्य के लिए राधा एनजीओ ने एसोसिएशन का आभार प्रकट किया और बच्चों द्वारा बनाया भोजन भी परोसा गया। असहाय बच्चों के कार्य से प्रभावित होकर एसोसिएशन ने बच्चों को 2000 रुपए नगद दिए। एसोसिएशन की ओर से सचिव इंद्र मोहन व सह सचिव बलबीर सिंह ने संस्था को भविष्य में भी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद संस्था ने कतराईं जाकर

एसोसिएशन के सदस्य प्यारे लाल को जीवन के 70 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी तथा उन्हें 3100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके अलावा उनकी लंबी आयू की कामना भी की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इंद्र मोहन ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!