तूफान मेल न्यूज ,दाड़लाघाट। हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट में एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी और वह बुरी तरह घायल हो गई। यह घटना दाड़लाघाट थाना के तहत कराड़ाघाट की है जहां महिला सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य कर रही थी कि तेज रफ्तार के ट्रक ने उसे टक्कर मारी। महिला को घायल अवस्था में अर्की अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। मृतक महिला का नाम ममता बताया जा रहा है। वहींडीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
