तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू में आवकारी एवं कराधान विभाग ने शराब का जखीरा पकड़ा है। एक व्यक्ति से शराब की 79 पेटियां जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसमें 47 पेटियां रॉयल स्टेज,30 पेटियां वियर,एक-एक पेटी ब्लेंडर प्राइड व एपिसोड शामिल है। वियर में 30 पेटी थंडर बोल्ट व 9 बोतलें खुली वियर है। बताया जा रहा है कि यह सारी शराब पंजाब सेल की थी जिसे यहां पर बेचा जा रहा था और हिमाचल के राजस्व पर चुना लगाया जा रहा था। इन्वेस्टिगेशन अधिकारी आवकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू विनोद शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से सूचना थी कि पंजाब सेल की शराब कुल्लू पहुंच रही है।

इसके बाद विभाग काफी दिनों से सतर्क था। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कुल्लू जिला के व्यासर मार्ग पर बनोगी गांव में यह छापेमारी की गई जिसमें एक करियाना की दुकान के साथ स्टोर में यह शराब पाई गई। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में उनके साथ इन्वेस्टिगेशन अधिकारी बंजार पुष्प राज ठाकुर सहित आवकारी विभाग की टीम मौजूद रही। इस मामले में बनोगी गांव के प्रीतम चंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर उपायुक्त आवकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू नरेंद्र सेन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 79 शराब की पेटियां बरामद की जो पंजाब सेल की थी। उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध धंधे पर विभाग की पैनी नजर रहेगी।