तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कई क्षेत्रों में बारिश,ओलावृष्टि,अंधड़ का कहर रहा। उधर कुल्लू-मनाली व लाहुल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू हो गया है। कुल्लू जिला में रात भर बारिश का सिलसिला जारी रहा जबकि मंगवार दिन को कुछ देर अंधड़ ने भी परेशान किया।

बुधवार सुवह कुल्लू जिला में गर्जना के साथ तेज बारिश भी हुई। जिला मुख्यालय नाहन की बात करे तो भयंकर तूफान ने देर रात लोगों की नींद उड़ा दी। यहां एक पार्किंग में पेड़ के गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि शिमला व सोलन के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि व अंधड़ का कहर रहा।

प्रदेश के कई इतना ही नही भयंकर तूफान ने देर रात लोगों की नींद तक उड़ा दी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।