तूफान मेल न्यूज रामपुर। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिला के रामपुर में शादी समारोह में जा रहे युवकों की कर दुर्घनाग्रस्त हो गई और तीन युवकों की जान गई जबकि दो युवक घायल हैं। यह घटना आधी रात को जांगला के समीप घटी जिसमें आल्टो कार hp 06a 5332 हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पांच लोग रामपुर क्षेत्र से शादी समारोह में जांगला जा रहे थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हैं।
मृतकों की पहचान श्रेय नेगी पुत्र लेख राज गांव करशली डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 18, शिंवाग पुत्र रुप लाल गांव कुल डाकघर मझारली तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 18, जतीर पुत्र मनी लाल गांव दलाश डाकघर तकलेच तहसील रामपुर उम्र 20 साल के रूप में हुई है।
जबकि करुण चौहान पुत्र तारा चंद गांव गोपालपुर डाकघर करतोट तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 20साल और रमन पुत्र राज पाल गांव बशोली डाक घर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 22 घायल है जिनका इलाज सिविल अस्पताल रोहडू में चल रहा है।