तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के लोगों व यहां आने बाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सड़क मार्ग पर मंडी से कुल्लू के बीच बनी पांच टनलों को उदघाटन से पहले ही यातायात के लिए खोल दिया है ताकि पर्यटकों व आम जनता को आने-जाने में आसानी हो सके।

बताया जा रहा है केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस विषय मे नितिन गडकरी से बात की और जानकारी दी कि यह टनले बनकर तैयार है और उदघाटन की बजह से बंद पड़ी है और नितिन गडकरी ने इन्हें तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए हैं और उदघाटन बाद में प्रधानमंत्री करेंगें। लिहाजा अब इन टनलों के खुलने से चंडीगढ़-मनाली का सफर आसान हो गया है। उधर मंडी-कुल्लू के बीच एक भाग में अधूरा पड़ा फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।